छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (6 से 8 तक की कक्षाओं में अघ्यापन हेतु ) (CGTET) 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी करने के संबंध में
छत्तीसगढ़ व्यासायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 23.06.2024 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (6 से 8 तक की कक्षाओं में अघ्यापन हेतु) (CGTET) 2024 द्वितीय पाली अपरान्ह में परीक्षा 33 जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी।
उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 08.08.2024 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा – अपत्ति दिनांक 16.08.2024 अपरान्ह 3:00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-अपत्ति टैब में जाकर दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-अपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा-अपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रू. 50/- दावा-अपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा – अपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। दर्ज किये हुए दावा-अपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा।
पोर्टल पर दावा-अपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल मे लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-अपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा-अपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-अपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभांति अध्ययन कर लें। दावा-अपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।
नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर दावा-अपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-अपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जायेगा। प्राप्त दावा-अपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-अपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
Usefull Links |
|
Model Answer (Mathematics and science) |
Click Here |
Model Answer (Social Science) |
Click Here |
Official Website |
Click Here |