खेलो इण्डिया लघु केन्द्र वेटलिफि्ंटग बालोद हेतु प्रशिक्षक का चयन के संबंध में

कार्यालय कलेक्टर ( खेल एवं युवा कल्याण ), जिला बालोद (छ.ग.)

खेलो इण्डिया लघु केन्द्र वेटलिफि्ंटग बालोद हेतु प्रशिक्षक का चयन के संबंध में

Walk in Interview दिनांक 22/08/2024

भारत सरकार, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों इण्डिया योजनांतर्गत जिला – बालोद में वेटलिफि्ंटग खेल का खेलो इण्डिया लघु केन्द्र दल्लीराजहरा में स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए अस्थाई रूप से 01 वेटलिफि्ंटग प्रशिक्षक की आवश्यकता है। इस हेतु भारत सरकार खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय के मार्गदर्शिका अनुसार योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए साक्षतकार दिनांक 22/08/2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से स्थान – कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभागीय डौण्डी जिला बालोद में आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन विज्ञापन जारी दिनांक 06/08/2024 से 20/08/2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण जिला बालोद सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बुनयादी स्कूल मैदान जिला बालोद में रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर सकते हैं। दिनांक 20/08/2024 के सायं 05:30 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक से विलंभ प्राप्त आवेदन को स्वतः वापस प्रेषित कर दिया जावेगा।

आवेदन प्रारूप जिला बालोद के वेबसाईट https://balod.gov.in में उपलब्ध है जिसे चयन कर निर्धारित तिथि के पूर्व रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

भारत सरकार के खेलों इंडिया सेन्टर गाईडलाईन अनुसार वेटलिफि्ंटग प्रशिक्षक के चयन के लिए योग्यता निम्नानुसार निर्धारित है –

क्र वरीयता का क्रम  योग्यता वेतमान आयु
1 पहली वरीयता संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त में NFS (National Sports Federation/Association)के तहत मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया गया हो। 25000/-
मासिक
(एकमुश्त)
18-40 वर्ष (शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा छूट)
2 दूसरी वरीयता मान्यता प्राप्त NFS द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियन में पदक विजेता या खेलो इंडिया सीनियर नेशनल गेम्स में पदक विजेता हो।
3 तीसरी वरीयता नेशनल AUI (Association of Indian Universities)पास्ट चैम्पियन में पदक विजेता हो।
4 चौथी वरीयता मान्यता प्राप्त NFS द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या खेलो इंडिया सीनियर गेम्स में भागीदारी की हो।

उक्त योजना अंतर्गत प्रशिक्षक का चयन पूर्णरूप से अस्थायी है। मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता या देय प्रदान नहीं किया जावेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण से जब तक प्रशिक्षक के मानदेय हेतु आर्थिक सहायता प्रदाय किया जावेगा तब तक यह योजना संचालित होगी अर्थात् जब तक योजना संचालित करने हेतु शासन द्वारा इस हेतु राशि उपलब्ध करायी जावेगी तब तक ही नियुक्ति प्रशिक्षक कार्यरत रहेंगे। राशि उपलब्ध नहीं होने पर उक्त प्रशिक्षक की सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जायेगी। प्रशिक्षण कार्य का सतत् समीक्षा की जावेगी जिसके आधार पर यदि दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता या अन्य कमियों के आधार पर प्रशिक्षक की सेवा किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही प्रशिक्षक के वर्षान्त् समीक्षा के आधार पर कार्य संतोषजनक पाये जाने पर संबंधित के प्रशिक्षण कार्य के अवधि में वृध्दि हेतु विचार किया जावेगा।

प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदनकर्ता अभ्यर्थी दिनांक 22/08/2024 को निर्धारित समय प्रातः 11:00 बजे स्थान – कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, जिला बालोद (छ.ग.) में अपने योग्यता संबंधित दस्तावेज एवं वेटलिफि्ंटग खेल से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। दस्तावेज की मूल प्रति नहीं लाने की स्थिति में आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा जिसका आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा। चयन की स्थिति में आवेदक को शपथ – पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थी अपने साथ सम्पूर्ण दस्तावेजों की स्वः प्रमाणित प्रति भी साथ लेकर आएंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी एवं पत्राचार कार्यालय जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण जिला बालोद द्वारा जारी नहीं किया जावेगा। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण जिला बालोद सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बुनियादी स्कूल में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।

Useful Links
Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top