Notice relating to the chhattisgarh state service admit card (prelims) exam 2025

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

CGPSC प्रारंभिक परीक्षा-2024 से संबंधित समय सारिणी

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 09 फरवरी 2025 (रविवार) को दो सत्रों में 33 जिलों क्रमशः रगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया (बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई, मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर, मोहलामानपुरअम्बागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसकी समय-सारिणी निम्नानुसार है:-

cgpse exam time table

CGPSC Exam Time Table

परीक्षा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले परीक्षा समिति द्वारा जारी किये जाते हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड किसी भी अभ्यर्थी को अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा।

"राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 के संबंध में दिव्यांगजनों हेतु महत्वपूर्ण सूचना "

आयोग के विज्ञापन क्र. 03 / 2024 / परीक्षा दिनांक 26.11.2024 के तहत् राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 09 फरवरी 2025 (रविवार) को दो सत्रों में 33 जिलों क्रमशः सरगुजा (अम्बिकापुर ), कोरिया (बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा जशपुर, कवर्धा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई, मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी- भरतपुर, मोहला - मानपुर - अम्बागढ़ चौकी सक्ती, सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।

02 / वर्तमान में जारी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 में दिव्यांगजनों को सह-लेखक की सुविधा दिये / अथवा रखे जाने की अनुमति दिये जाने संबंधी विस्तृत निर्देश उपरोक्त विज्ञापन क्रमांक 03/2024 / परीक्षा दिनांक 26.11.2024 में जारी किये गये हैं । अतः ऐसे सभी दिव्यांग अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में स्वयं द्वारा सहलेखक की व्यवस्था करने का विकल्प का चयन किया गया है वे अभ्यर्थी सहलेखक के साथ सहलेखक रखे जाने की अनुमति लेने के संबंध में अथवा जिन्होंने जिला / संभाग कार्यालय से सहलेखक उपलब्ध कराने का विकल्प लिया है, वे सभी विज्ञापन में उल्लेखित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ परीक्षा तिथि के 5 दिवस पूर्व आयोग द्वारा अधिकृत संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय से अनिवार्यतः संपर्क करें ।

3/ अभ्यर्थी एवं उनके सहलेखक द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 में केल्क्यूलेटर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी एवं सहलेखक को अपने साथ डिजिटल डायरी, केल्क्यूलेटर, सेल्युलर फोन, पेजर और स्मार्ट वॉच लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

4/ परीक्षा परिसर में एवं भवन के अंदर वीक्षक व केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है / अशिष्ट, उद्दण्ड आचरण करता है / अनुचित / अशोभनीय या अश्लील व्यवहार करता है तो वह परीक्षा से निष्कासित किया जा सकेगा एवं उसकी परीक्षा निरस्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी ऐसे दण्ड का भी भागी होगा, जो आयोग उचित समझे ।

Useful Links

Official Website:-    Click Here

Notification Download:-    Click Here

 

No comments:

Post a Comment