प्रतियोगी परीक्षा पी.एस.सी. /व्यापम/एस.एस.सी./बैकिंग की तैयारी अनुभवी व योग्य शिक्षकों का भर्ती (sukma district, End Date: 05/02/2025)

 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सुकमा (..)

विज्ञप्ति:- जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केन्द्र सुकमा के अंतर्गत ग्रामीण आदिवासी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा पी.एस.सी. /व्यापम/एस.एस.सी./बैकिंग की तैयारी अनुभवी योग्य शिक्षकों का भर्ती किया जाना है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

अतः इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो एवं अर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 05/02/2025 तक बंद लिफाफे में पंजीकृत स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से जमा किया जा सकता है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा

sukma district teacher bharti


Sukma District Recruitmet


भर्ती हेतु नियम/शर्ते :-

1.पदों की संख्या घटाई, बढ़ाई अथवा विलोपित की जा सकती है। इसके लिए समिति का निर्णय अंतिम मान्य होगा

2. अभ्यर्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में शिक्षकीय कार्य करने में सक्षम हो

3. आवेदनकर्ता की योग्यता स्नातक उपाधि के साथ-साथ सम्पूर्ण विषय का ज्ञान होना अनिवार्य है |

4. यह पद पूर्णता अस्थाई है।

5. आवेदनकर्ता को सामान्य ज्ञान की सम्पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य है।

6. बैकिंग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है

7. यू.पी.एस.सी./पी.एस.सी. परीक्षा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिक दिया जावेगा

8. उपरोक्त पद पर एकमुश्त राशि प्रतिमाह देय होगा। मानदेय - सेवा अवधि के दौरान एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के भत्ता की सुविधा देय नहीं होगा

9. चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 60 प्रतिशत अंक एवं साक्षात्कार पर 40 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा


10. अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता क्रम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता क्रम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी

11. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल पर उपस्थित होवें निर्धारित तिथि, समय के पूर्व तथा पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें

12. आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गो को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा

13. अभ्यर्थी का शैक्षणिक कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर इनकी नियुक्ति तत्काल समाप्त किया जावेगा

14. अभ्यर्थी के विरुद्ध किसी प्रकार के अपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। संलिप्तता पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त किया जावेगा तथा कानूनी कार्यवाही की जावेगी

15. यह पद पूर्णता अस्थाई है। इस पद पर कार्यरत प्रशिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जावेगा

15. यह नियुक्ति 89 दिवस के लिए होगी तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्यदक्षता एवं आचरण / व्यवहार के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से अगले 89 दिवस के लिये की कार्य अवधि रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।

16. आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं। अंतिम चयन सूची जिले के वेब-साईट पर अपलोड की जावेगी

17. आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं। अंतिम चयन सूची जिले के वेब-साईट पर अपलोड की जावेगी

 Useful Links

Official website:-    Click Here
Download notification / Form:-    Click Here

No comments:

Post a Comment